Sunday, December 09, 2018

मैंने बात की

मैंने बात की
*****

मैंने
अच्छी गुणवत्ता के
सफेद नमक की बात की
मैंने
रक्त में पायी जाने वाली
सफेद रक्त कोशिकाओं की बात नहीं की

मैंने
लाश को पर्याप्त ढकने वाले
एक स्वच्छ सफेद कपड़े की बात की
मैंने
सफेद झंडों को डंडा पहनाकर
लहराने की बात नहीं की

मैंने
सफेद स्याही से
गलतियां मिटाने की बात की
मैंने
सफेद स्याही से
लिखा हुआ मिटाने की बात नहीं की

मैंने
सफेद उजालों की बात की
मैंने
सफेदी की चमक की बात नहीं की

मैंने
सफेद इरादों की बात की
मैंने
दाड़ी में दिखने वाले
सफेद बालों की बात नहीं की

मैंने
सफेद आवारा बादल की बात की
मैंने
बात की

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...