मैं वहीं मिलूँगा
जहाँ तुम छोड़ गए थे मुझे
निकल पड़े थे तुम
अगले पड़ाव पर
जिसके बारे में
तुमने बताया तो था
पर समझ नहीं पाया था मैं शायद
तुम अपनी धुन में चलना चाहते थे
मैं चाहता था संगत देना तुम्हारी धुन पर
तुम तीनताल में थे
मैं कहरवा में था
तुम नहीं रुक पाए
कहरवा के अगले आवर्तन तक
जहाँ संभावनाएं थी
सम मिलने की
तुम्हें अचानक लगा होगा
लय छूट रही है
तुम खाली पर ही उठ पड़े
मैं भी रुक गया था खाली पर
एक आवर्तन का
खत्म ना हो पाना
जन्म दे चुका था
एक इंतज़ार को
जिसकी लय और ताल
निर्धारित करने की आज़ादी
मिल गयी थी हमें
सोलह मात्राओं में
सपने देखना छोड़ दिया था मैंने
फैसला हो चुका था
अब रूपक में ही काटनी थी ज़िन्दगी
मेरा विस्तार तीनताल की खाली पर रुक चुका था
मेरा इंतज़ार रूपक की सांतवी मात्रा तक पहुँच कर
लौट आता था सम पर
जो सम होकर भी खाली था
एक उम्मीद अब भी है
शायद तुम सजा रहे होंगे
तुम्हारे हिस्से का इंतज़ार
कहरवा में
और
मैं वहीं मिलूँगा
जहाँ तुम छोड़ गए थे मुझे।
जहाँ तुम छोड़ गए थे मुझे
निकल पड़े थे तुम
अगले पड़ाव पर
जिसके बारे में
तुमने बताया तो था
पर समझ नहीं पाया था मैं शायद
तुम अपनी धुन में चलना चाहते थे
मैं चाहता था संगत देना तुम्हारी धुन पर
तुम तीनताल में थे
मैं कहरवा में था
तुम नहीं रुक पाए
कहरवा के अगले आवर्तन तक
जहाँ संभावनाएं थी
सम मिलने की
तुम्हें अचानक लगा होगा
लय छूट रही है
तुम खाली पर ही उठ पड़े
मैं भी रुक गया था खाली पर
एक आवर्तन का
खत्म ना हो पाना
जन्म दे चुका था
एक इंतज़ार को
जिसकी लय और ताल
निर्धारित करने की आज़ादी
मिल गयी थी हमें
सोलह मात्राओं में
सपने देखना छोड़ दिया था मैंने
फैसला हो चुका था
अब रूपक में ही काटनी थी ज़िन्दगी
मेरा विस्तार तीनताल की खाली पर रुक चुका था
मेरा इंतज़ार रूपक की सांतवी मात्रा तक पहुँच कर
लौट आता था सम पर
जो सम होकर भी खाली था
एक उम्मीद अब भी है
शायद तुम सजा रहे होंगे
तुम्हारे हिस्से का इंतज़ार
कहरवा में
और
मैं वहीं मिलूँगा
जहाँ तुम छोड़ गए थे मुझे।
No comments:
Post a Comment