लिखी जाएँगी
आयोडीन युक्त नमक द्वारा
बचाएँ गए
अनेक गाँवों की
अतिश्योक्तिपूर्ण कहानियाँ
एक मान्यता के अनुसार
निर्वाण प्राप्त करने हेतु
पूर्वजों की याद में
खास मौकों पर
पहने जाएंगे
स्किन टाइट जीन्स और टीशर्ट
और संग में रंग बिरंगे सनग्लासेस
घर से ऑफिस के बीच
पूर्वजों द्वारा
ट्रैफिक में लड़े गए
दैनिक युद्ध की याद में
घर की चौखट पर
स्थापित किये जाएँगे
उनके हेलमेट
जो कहलाएंगे
वास्तुशांति के सूचक
वाकयुद्ध में
शहीद हुए
या मारे गए मोबाइल्स के
बनाएँ जाएँगे स्मारक
उनकी यादों में लगाए जाएँगे मेले
उनकी रिंगटोन
रोज़ बजाई जाएंगी
ताकि घरों में
पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश हो
गाड़ी चलाने से पहले
परंपरा के अनुसार
कितने पैग पीना उचित है?
ताकि गाड़ी चलाने वाले
रोबोट के पाप का मीटर
पुण्य में रहे
इस विषय पर
पाए जाएंगे
अनेक मत, मतान्तर
शास्त्रों में पायी गई
इस प्रकार की
कई धार्मिक परम्पराओं पर
मैं अपने आप को
सवाल करता पाऊँगा
अगले जनम में भी.
No comments:
Post a Comment