Saturday, December 08, 2018

शास्त्रों की बातें

लिखी जाएँगी
आयोडीन युक्त नमक द्वारा
बचाएँ गए
अनेक गाँवों की
अतिश्योक्तिपूर्ण कहानियाँ

एक मान्यता के अनुसार
निर्वाण प्राप्त करने हेतु
पूर्वजों की याद में
खास मौकों पर
पहने जाएंगे
स्किन टाइट जीन्स और टीशर्ट
और संग में रंग बिरंगे सनग्लासेस

घर से ऑफिस के बीच
पूर्वजों द्वारा
ट्रैफिक में लड़े गए
दैनिक युद्ध की याद में
घर की चौखट पर
स्थापित किये जाएँगे
उनके हेलमेट
जो कहलाएंगे
वास्तुशांति के सूचक 

वाकयुद्ध में
शहीद हुए
या मारे गए मोबाइल्स के
बनाएँ जाएँगे स्मारक
उनकी यादों में लगाए जाएँगे मेले
उनकी रिंगटोन
रोज़ बजाई जाएंगी
ताकि घरों में
पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश हो

गाड़ी चलाने से पहले
परंपरा के अनुसार
कितने पैग पीना उचित है?
ताकि गाड़ी चलाने वाले
रोबोट के पाप का मीटर
पुण्य में रहे
इस विषय पर
पाए जाएंगे
अनेक मत, मतान्तर

शास्त्रों में पायी गई 
इस प्रकार की
कई धार्मिक परम्पराओं पर
मैं अपने आप को
सवाल करता पाऊँगा
अगले जनम में भी.

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...