Saturday, September 28, 2019

विचारों के व्यभिचारियों की क्रांति

मच्छरों के महात्मा ने
मच्छरों से कहा
भिनभिनाओं मत
काटो मत
खून मत चूसो
मच्छरों को
पसंद आ गया संदेस
मच्छरों ने संदेस को
कर दिया वायरल
चारों तरफ हो गई
डेंगू से भरी क्रांति
लोग मरने मारने को
और यमराज
ओवरटाइम को तैयार
जो मारे गए
उनके स्मारकों पर
लिखवाया गया
भिनभिनाओं मत
काटों मत
खून मत चूसो
जो ज़िन्दा है
वो कर रहे है रक्षा
स्मारकों की
एक नए महात्मा के इंतज़ार में
एक नयी क्रांति के इंतज़ार में
//////////////////////////////
View this post on Instagram

किरणों की कलम से कोई लिख रहा है कायनात का संदेश बादल घुमड़ रहे हैं कविताओं के रूप में बरसने की भविष्यवाणी में भीगने का अंदेशा है एक हवा भीतर भी चल पड़ी है मन के खूँटों पर टंगी हर चीज़ कोई उड़ा ले गया है कोसो दूर ना मैं अकेला हूँ ना कोई संग है आज रंग है, आज रंग है #cloud #sky #rainbow #rains #morning #ighub #iggood #instalike #instaclick #picoftheday #visualtreat #instagram #hindikavita #poetryreading #poetry

A post shared by Bekhuri (@bekhuri) on

Saturday, September 07, 2019

सम्पर्क का टूटना

सम्पर्क का टूटना
-----------------------------
ब्रह्माण्ड का वह कण
एक खास योजना के तहत
किया गया था प्रक्षेपित
नाभि के वायुमंडल से
बाहर आते ही
नाल काट दी गयी उसकी
अब उसे पता करना था
आखिर क्यों और किसने
उसे किया है प्रक्षेपित?
एक ओर
उसे सिखायी जाने लगी
उसके ऑर्बिट की व्याकरण
उसे समझाया जाने लगा
ब्रह्माण्ड में किसी केंद्र का चक्कर लगाना
हर कण की है नियति
जैसे पृथ्वी करती है सूर्य की परिक्रमा
इलेक्ट्रान और प्रोटॉन सतत घुमते है
अणु के केंद्र के चारों ओर
दूसरी ओर
उसने चीटियों को अपने वज़न से ज़्यादा बोझ
सर पर उठाकर
अनुशासित कतारों में चलते हुए देखा
उसने देखा कि
फूल डालियों से टूटकर भी
फैला रहे हैं खुशबू
पानी ने अपना रास्ता खुद बनाया
बुझाने लगा सबकी प्यास
और कहलाने लगा नदी
उसने देखा कि
नवग्रह और सूरज व्यस्त है
ब्रह्माण्ड की चाकरी में
पर कुछ कविताओं ने कोशिश की है
उन अंधेरों तक पहुँचने की
जो ब्रह्माण्ड की पहुँच से
अब भी अछूते है शायद
उसने सवाल किये
आखिर क्यों कई शेर
लगाते है एक हिरण के चक्कर?
आखिर क्यों मंडराते है गिद्ध
मरती हुई ज़िंदा लाशों के इर्द गिर्द?
कुछ आँखें
आखिर क्यों टटोलती है
हर सुंदरता में
एक हवस से भरी
भद्दी मानसिकता ?
सवाल कठिन थे
जवाब आसान थे
उसने जान लिया था
उसे क्यों किया गया है प्रक्षेपित
उसने खुद को फेंक दिया था बाहर
अपने ऑर्बिट से
सबको लग रहा था
भटक गया है वह
फँस गया है किसी चक्कर में
सभी के लिए सबसे आसान था ये मान लेना
कि उसके केंद्र से टूट गया है उसका सम्पर्क।
/////////////////////////////////////////////////////////////////

पता नहीं, शायद