Saturday, September 28, 2019

विचारों के व्यभिचारियों की क्रांति

मच्छरों के महात्मा ने
मच्छरों से कहा
भिनभिनाओं मत
काटो मत
खून मत चूसो
मच्छरों को
पसंद आ गया संदेस
मच्छरों ने संदेस को
कर दिया वायरल
चारों तरफ हो गई
डेंगू से भरी क्रांति
लोग मरने मारने को
और यमराज
ओवरटाइम को तैयार
जो मारे गए
उनके स्मारकों पर
लिखवाया गया
भिनभिनाओं मत
काटों मत
खून मत चूसो
जो ज़िन्दा है
वो कर रहे है रक्षा
स्मारकों की
एक नए महात्मा के इंतज़ार में
एक नयी क्रांति के इंतज़ार में
//////////////////////////////

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...