Wednesday, October 02, 2019

छूट

छूट
----------------
पैदा होना
मानो पिछले जन्म से छूट
जीवनयापन
मानो पकड़े जाने का डर
और छूट जाने के संतोष के बीच
एक कशमकश
हम रफा दफा कर देना चाहते है
हर वो मुकदमा
जो हमने दायर किया है
अपने ही खिलाफ
अपने ही दिल की कचहरी में
हम बेल पर छूटे हुए कैदी
आकर्षक छूट पर
खरीदना चाहते है आज़ादी
छूट के प्रतिशत में
समाजवादी, पूंजीवादी और राष्ट्रवादी
हिस्सेदारी से अनभिज्ञ
हमारी माँग है
उस दाता के सामने
भिखारी की तरह झोली फैलाये
लालच से अनभिज्ञ
भक्ति भाव से ओतप्रोत
दोनों घुटने टेककर
मन्त्र मुग्ध और समर्पित
चाहते है हम
बस थोड़ी और छूट
थोड़ी और मोहलत
अपने विकारों से
छूट जाने के लिए
बम्पर छूट
मुक्ति के आसपास वाली
झूटी आज़ादी का विज्ञापन
कुछ बेहद आकर्षक शर्तों के साथ
कुछ बेहद संजीदा हादसों से पहले
//////////////////////////////////////////////////////////

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...