तुम्हारी समस्या क्या है?
–-------------------------
तुम्हारी समस्या क्या है?
समाधान का नहीं मिलना?
ढूँढा उसे जाता है
जो लापता हो
जब घुमड़ रहे हो भाव
और हाथ में हो कलम
तो ढूँढता है कोई कविता?
तुम्हारी समस्या क्या है?
समस्या की तह तक ना जा पाना?
तहक़ीक़ात में
जाया जाता है तह तक
जब आग लगी हो घर में
तो कोई जाता है आग की तह तक?
तुम्हारी समस्या क्या है?
समस्या को जड़ से ना मिटा पाना?
मिटता वही है जो पैदा हुआ हो
शस्त्र जिसे काट नहीं सकते
पानी जिसे गीला नहीं कर सकता
आग जिसे जला नहीं सकती
जो फंसा हो जन्म और मृत्यु के फेर में
उसे भला मिटा सकता है कोई?
/////////////////////////
No comments:
Post a Comment