Saturday, June 22, 2019

Happy Father's Day!

Happy Father's Day!
मेरे कर्मों का हवाला देकर
भगवान भी नहीं लड़ते
मेरे हिस्से का संघर्ष 
पर वो लड़ सकता है
बिना किसी वरदान के
मेरी हर बुरी नियति से
वो पी सकता है
मेरे हिस्से का विष
मेरी हर बुरी स्थिति से
वो लड़ जाता है
वो पी जाता है
वो पिता है

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...