Saturday, June 22, 2019

Enjoy like a bubble. Even if it burst, it gives you a joy.

Enjoy like a bubble. Even if it burst, it gives you a joy.
जिसे होश ना हो
अपने बनने का
अपने होने का
जो उड़ सकता हो
किसी भी दिशा में
दिशाहीन हुए बग़ैर
विचार बनते ही बुझ जाए
बुझकर भी खुशियाँ लाए
भूल चूक लेनी देनी से परे
जिसका कोई आशियाना ना हो
पर सब बसना चाहे उसमें
किस्मत को जो दिखाए
अपना तमाशा
किस्मत ताली बजाने को
हो जाए मजबूर
बिना कोई हक़
बिना कोई हासिल
सतत क्रांति जो हो
उसे कहते है
बुलबुलापन।

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...