Wednesday, June 12, 2019

बेसबब

बहते दरिया बेसबब
ठहरा साहिल बेसबब

मरने की थी एक वजह
जीना अपना बेसबब

अंधेरों से राबता
चोटिल होना बेसबब

दरवाजों में उँगलियाँ
खून के थक्के बेसबब

दोस्त नहीं मैं काम का
अपने रिश्ते बेसबब

पिंजरा पिंजरा ज़िन्दगी
इश्क की शर्ते बेसबब

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...