तुम कह सकते हो
कि सूरज उगता है
तुम्हारे बरामदे से
इतने अद्वितीय और आज़ाद तो तुम हो ही
मैं कह सकता हूँ
कि सूरज उगता है
मेरी बालकनी से
इतना अद्वितीय और आज़ाद तो मैं हूँ ही
पर हम दोनों
इतने अद्वितीय और आज़ाद
कभी भी ना हो पाएंगे
कि झुटला दें
सूरज के पूरब से उगने का सच
विश्व की एकमेव मानवता का
कष्ट और करुणा
हमें अलग अद्वितीय प्रतीत हो
हां, इतने विशिष्ट और आज़ाद
हम अवश्य हो गए हैं
No comments:
Post a Comment