Sunday, October 24, 2021

पहली बार

अगर पता हो खिलना 

तो नहीं हो सकता कोई पुष्प


अगर पता हो जवाब

तो नहीं हो सकता कोई सवाल


अगर पता हो राह  

तो नहीं हो सकता कोई राही 


अगर पता हो प्रेम

तो नहीं हो सकता कोई प्रेमी


बहुत कुछ 

जो पहली बार हुआ, हो रहा है या होगा

उसका ना तो कोई पता है 

और ना ही कोई ठिकाना

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...