Thursday, May 03, 2018

सूत्र की स्थापना

व्यवस्था का गणित
जानता है
पर
नहीं मानता मुझे प्रश्न

फिर भी
व्यवस्थाओं ने
मेरा उत्तर खोजने का
ढ़ोंग रचकर
पा लिया है
सभ्यता कहलाने का तमगा

सभ्य कहलाने के नाम पर
हर सदी में
करवाई गई
ऐतिहासिक गणित के
सूत्रों की स्थापना

कई जन्मों के बाद
मुझे ज्ञात हुआ
मेरा उत्तर
ढूंढने का उत्तरदायी
मैं ही हूँ

व्यवस्था अब भी
ऐतिहासिक
गणित के आधार पर
घोषित कर देना चाहती है
मुझे शून्य
कोई संख्या
या अनंत

पर इस बार
पूरी हिम्मत जुटाकर
मैंने स्वयं को
मान लिया है X

असीम सम्भावनाओं को
खंगालकर
अब होगी
सत्य के सूत्र की स्थापना।

© 2018 गौरव भूषण गोठी

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...