नाखून क्यों बढ़ते हैं?
-----
-----
नाखून पे लगी चुनावी स्याही
उड़ जाएगी एक दिन
खुद ब खुद
या बढ़ते नाखून
खुद ब खुद
उसे दूर कर देंगे
उँगलियों की त्वचा से
उड़ जाएगी एक दिन
खुद ब खुद
या बढ़ते नाखून
खुद ब खुद
उसे दूर कर देंगे
उँगलियों की त्वचा से
मैं सभ्य हूँ
काट लूँगा अपने नाखून
अंततः
पर नहीं पूछूँगा अपने आप से
कि नाखून क्यों बढ़ते हैं?
और स्याही वहाँ क्यों नहीं लगाई जाती
जहाँ ना खून होता है ना चमड़ी?
काट लूँगा अपने नाखून
अंततः
पर नहीं पूछूँगा अपने आप से
कि नाखून क्यों बढ़ते हैं?
और स्याही वहाँ क्यों नहीं लगाई जाती
जहाँ ना खून होता है ना चमड़ी?
No comments:
Post a Comment