तुम्हारी
खूबसूरत बातों का
तकिया बनाकर
रख दिया है
सिरहाने
खूबसूरत बातों का
तकिया बनाकर
रख दिया है
सिरहाने
जो रुई जैसे
नरम मुलायम वाकये
सुनाये थे तुमने
वो अब लफ्ज़ लफ्ज़
घुल रहें हैं
कानों में
नरम मुलायम वाकये
सुनाये थे तुमने
वो अब लफ्ज़ लफ्ज़
घुल रहें हैं
कानों में
तुम्हारी
खिलखिलाती हंसी का पिलो कवर
खूब सज रहा है
तुम्हारी बातों के तकिये पर
खिलखिलाती हंसी का पिलो कवर
खूब सज रहा है
तुम्हारी बातों के तकिये पर
तुम्हारी आंखों से
अपनी मोहब्बत के
जो ख़्वाब देखे थे हमने
वो सुकून से है
सो रहे है
सिरहाने
अपनी मोहब्बत के
जो ख़्वाब देखे थे हमने
वो सुकून से है
सो रहे है
सिरहाने
No comments:
Post a Comment