Wednesday, December 21, 2022

ऐनक की दुकान

आजकल हमारे ख्वाबों के जुनून का 

उच्चतम पैमाना है

खुद बाज़ार का विज्ञापन हो जाना


जो दिखता है

वो बिकता है

गिर गिर के सीख सकता था जो

वो सीख सीख के गिरता है


खुली हुई हैं हमारी आखें

पर गिरवी है नज़रें 

ऐनक की दुकान पर


चेहरे को बुद्धिजीवी बताती 

एक ब्रांडेड ऐनक भी मिल गई है बाज़ार में

रिव्यू कमेंट्स, फाइव स्टार रेटिंग 

और फीडबैक के हिसाब से 

साफ़ साफ़ देखने का

हमारा ख्वाब

पूरा हो रहा है


हम इतने खुश

और संवेदनशील हो गए हैं कि

अक्सर भर आती है हमारी आंखें

पर नज़रें जो गिरवी रखी थी 

उसकी लिखा पढ़ी

धुंधली हो रही है


खुशफहमियां कायम है अब भी

हम दुनिया की नज़रों में 

खुशी खुशी मरना चाहते हैं


बाज़ार का चक्र

पुनरजनम के चक्र से

ज़्यादा चक्करदार है

मुक्ति के लिए अब 

सिर्फ अच्छे कर्म काफी नहीं

गिरवी नज़रों को भी छुड़ाना होता है


बाज़ार का कोई ब्रह्माण्ड नहीं

 

1 comment:

Unknown said...

That's a wonderful piece of observation. " मुक्ति के लिए अब सिर्फ अच्छे कर्म काफी नहीं गिरवी नज़रों को भी छुड़ाना होता है " - bahut sahi kaha hai. Gaurav ke techie libaas ke pichhey chhupey iss kavi ko sunkar achha laga. You inspire me, both professionally & by your poetic skills. Would love to follow your work and be inspired.
- Ansuman

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...