बाज़ार
******
मैंने देखा है
मेड इन चाइना वाला
एंड्रॉयड फोन
राष्ट्रवादियों और देशभक्तों के हाथों में
और
एप्पल वाला आईफोन
समाजवादियों और कम्युनिस्टों के हाथों में
सब के तर्क थे अपने
किसी ने कहा
फीचर्स बढ़िया है
कैमरा अच्छा है
देखो ना झूट की तस्वीर
कैसे बदल जाती है सच के फिल्टर से
किसी ने कहा
ऑफर बढ़िया है
डिस्काउंट अच्छा है
देखो ना मन की 100% कुंठा
कैसे दब जाती है बचत के 10% मलबे में
सच जो मैंने देखा
वो इतर था तर्क से
दोनों ही
हाथ जोड़ने की मुद्रा में
दोनों हाथ
फोन के पीछे लेकर
अपने फोन और दोनों अंगूठों को
अपने चुल्लू में दबाकर
दोनों आंखों को फोन में गड़ाकर
नतमस्तक थे
बाज़ार के सामने
No comments:
Post a Comment