Friday, February 05, 2021

हमारी चिंता, हमारी मांग, हमारा बदला

हमारी चिंता, हमारी मांग, हमारा बदला
***************************
बाघों ने 
खत्म होते जंगलों पर 
जताई चिंता
किया आंदोलन
मांगे पूरी हुई
बाघ को मिली
छुपने की जगह
हिरण की जान 
अब भी खतरे में है

हिरण ने
जान के खतरे के खिलाफ
किया आंदोलन
रखी मांग की 
बाघ को बनना होगा बिल्ली
मांग पूरी हुई
हिरण अब हो गए
मांसाहारी
बाघ की जान
अब भी खतरे में है

Tuesday, February 02, 2021

बाज़ार

बाज़ार
******
मैंने देखा है
मेड इन चाइना वाला 
एंड्रॉयड फोन
राष्ट्रवादियों और देशभक्तों के हाथों में
और 
एप्पल वाला आईफोन
समाजवादियों और कम्युनिस्टों के हाथों में
सब के तर्क थे अपने
किसी ने कहा
फीचर्स बढ़िया है
कैमरा अच्छा है
देखो ना झूट की तस्वीर
कैसे बदल जाती है सच के फिल्टर से
किसी ने कहा
ऑफर बढ़िया है
डिस्काउंट अच्छा है
देखो ना मन की 100% कुंठा 
कैसे दब जाती है बचत के 10% मलबे में
सच जो मैंने देखा
वो इतर था तर्क से
दोनों ही
हाथ जोड़ने की मुद्रा में
दोनों हाथ
फोन के पीछे लेकर
अपने फोन और दोनों अंगूठों को
अपने चुल्लू में दबाकर
दोनों आंखों को फोन में गड़ाकर
नतमस्तक थे
बाज़ार के सामने

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...