Saturday, November 30, 2019

नैतिकता का सवाल

नैतिकता का सवाल
----------------------
जहां तक नैतिकता का सवाल है
हर जवाब,
लघु शंका के नाम पर
मूत्र विसर्जन से ज़्यादा
और कुछ भी नहीं

जहां तक नैतिकता का सवाल है
वहाँ तक हर जवाब बदबूदार है
बंजर है

जहां तक नैतिकता है
वहाँ तक कोई सवाल नहीं
कोई जवाब नहीं
सब कुछ एक खुशबू है
एक खूबसूरत मंज़र है

No comments:

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा में...

अधिकतर हम रहते हैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने व्यक्तित्व, अपने चरित्र, अपनी समझ या अपने मद में। हम रह सकते हैं अपने रंग में भी पर कलम से...